in

समाजसेवी पठान ने हाईमास्ट लाइट चालू करवा कर दिया जागरूकता का प्रमाण

पाली जिला मुख्यालय पर स्थित वार्ड नं 28 में स्थित हज़रत भूरेशा बाबा

दरग़ाह शरीफ के बाहर मुख्य मार्ग पर हेलोजन हाईमास्ट लाइटें काफी समय से बंद पड़ी थी। वार्डवासियों के द्वारा मांग करने पर युवा नेता समाजसेवी इरफान पठान ने नगर निगम प्रशासन से सम्पर्क कर तुरंत प्रभाव से

टीम बुलाकर हाईमास्ट लाइटें शुरू करवाई ओर वार्ड सहित दरगाह शरीफ पर आने वाले जायरीनों को राहत पहुंचाने का काम किया।इस हाईमास्ट लाइट के चालू होने से आमजन के आवागमन में

भी सहुलियत हुई है।ओर नजदीक गर्ल्स स्कूल ओर मंदिर होने से आने जाने वालों ने भी राहत महसूस की। ज्ञात रहें समाजसेवी पठान बांगड हास्पिटल में भी अपनी सेवाएं देते हैं

ओर पीड़ितों की मदद में भी बढ़-चढ़ हिस्सा लेते हैं।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****———-

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वीर बाल दिवस पर पाली में विविध कार्यक्रमों का आयोजन*

हज़रत शाहबुद्दीन रहमतुल्लाह अलैय का सालाना उर्स ए पाक 30व 31 दिसम्बर को मनाया जाएगा