in

मुस्लिम सर्व जातिगत समाज क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न-1 का शुभारंभ, कप्तानों व भामाशाहों का हुआ डिनर मिलन

पाली। मुस्लिम सर्व जातिगत समाज क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न-1 का आयोजन 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक किया जाएगा। टूर्नामेंट के शुभारंभ से पूर्व सभी टीमों के कप्तानों एवं भामाशाहों का डिनर मिलन समारोह आयोजित कर प्रतियोगिता का औपचारिक आगाज़ किया गया।

यह कार्यक्रम मंडिया रोड युवा संगठन की ओर से भाटी फार्म हाउस में आयोजित हुआ, जहां भामाशाहों एवं समाजसेवियों ने खिलाड़ियों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में खेल भावना, भाईचारे और आपसी एकता का संदेश दिया गया।

समारोह में स्थानीय पार्षद बाबू भाई गौरी, पार्षद इंसाफ मॉयल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जावेद सिरोहा, मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति अध्यक्ष मेहराज अली सहित जाकिर गौरी, जाहिद गौरी, जिशान अली रंगरेज, आसिफ गौरी, शौकत गौरी, वसीम खोखर, हसन भाटी, मो. यासीन सबावत, आरिफ पिंजारा, संजू हब्बासी सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

आयोजन समिति की ओर से समीर गौरी, उस्मान खोखर, सिकंदर खोखर, लुकमान खोखर, सोयब गौरी, चांद गौरी, वासिद गौरी, नासिर गौरी, इमरान गौरी, प्रिंस, मोशीन व सलीम सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

टूर्नामेंट को लेकर मुस्लिम समाज के युवा खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 141 वैं स्थापना दिवस पर झंडारोहण कर किया पंडित नेहरू को याद

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में महिला के हैंडबैग से 10 हजार नकद व सोने की बाली चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात।