in

पाली में ADM की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला,ओबीसी आयोग अध्यक्ष को छोड़कर लौट रहा था ड्राइवर, कार क्षतिग्रस्त।

पाली। पाली में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) पाली की सरकारी गाड़ी को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि दुर्घटना के समय ADM गाड़ी में मौजूद नहीं थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ADM पाली बजरंग सिंह के चालक मनोहरदास राजस्थान ओबीसी आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदन भाटी को जाडन टोल नाके के पास प्रोटोकॉल के तहत छोड़कर वापस पाली की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर 72 फीट बालाजी मंदिर के पास ओवरटेक करते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने कार के एक तरफ के हिस्से से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में चालक मनोहरदास पूरी तरह सुरक्षित रहे और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

सूचना मिलने पर टीपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को थाने ले जाया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में श्रीक्षत्रिय युवक संघ का माध्यमिक प्रशिक्षण आवासीय शिविर जारी, 135 युवा ले रहे है भाग।

वार्ड नंबर 11में फैली अव्यवस्था गंदगी ने बनाया साम्राज्य निवासी मुश्किल में