पाली/बगड़ी नगर सोजत********* पाली जिला के सोजत तहसील के ग्राम बगड़ी नगर
में पिछले दिनों में एक जंगली सुअर के क्षेत्र में घुसकर आंतक मचाने से क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान ओर भयभीत थे। इसी समस्या के चलते बगडी गौ पुत्र सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ एक संयुक्त कार्यवाही कर जंगली सुअर को पकड़ कर दुर दराज जंगल में ले जाकर छोड़ा। जिससे क्षैत्र वासियों ने राहत की सांस ली। जानकारी देते हुए
RJ22 News Pali के टीम रिपोर्टर निज़ाम तंवर ने बताया कि क्षैत्र में जंगली सुअरों के आंतक से स्थानीय किसानों सहित आम नागरिक भी परेशान थे।ओर सुअर कही हमला कर किसी को हानि ना पहुंचा दे।इसी शंका से आमजन भयभीत थे।जिसे रेस्क्यू कर आम जनता को राहत दी गई है।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********
