in

जोधपुर एम्स में भर्ती प्रक्रियाओं पर विवाद, सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा

जोधपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर की सर्वोच्च नियामक संस्था संस्थान निकाय (आईबी) की बैठक मंगलवार को एम्स परिसर में आयोजित हुई। बैठक में डॉक्टरों से लेकर सुरक्षा गार्ड तक की भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर गंभीर विवाद देखने को मिला। आईबी सदस्य एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सुरक्षा गार्ड सहित अन्य पदों पर प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से हो रही भर्तियों में भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि नए साल की शुरुआत में एम्स में सुरक्षा गार्ड का ठेका बदला गया है और नई एजेंसी पुराने गार्डों को बनाए रखने के नाम पर उनसे अवैध वसूली कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गार्ड से लगभग 12 हजार रुपये नकद लिए जाने का आरोप है।

इस पर एम्स प्रशासन की ओर से तर्क दिया गया कि यह संबंधित कंपनी की आंतरिक नीति है और वसूली गई राशि से यूनिफॉर्म, आईडी कार्ड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सांसद बेनीवाल ने इस तर्क को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कर्मचारियों से पैसे लेकर नौकरी देना खुलेआम शोषण है और यह एम्स की मूल भावना के खिलाफ है।

उन्होंने अन्य भर्तियों में भी एजेंसियों और दलालों की सक्रियता का आरोप लगाते हुए एम्स प्रशासन को सीधी भर्ती प्रक्रिया अपनाने का सुझाव दिया। इस पर एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. जी.डी. पुरी ने कहा कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

एम्स में वर्तमान में करीब 650 सुरक्षा गार्ड कार्यरत हैं, ऐसे में कंपनी द्वारा लगभग 80 लाख रुपये की वसूली का आरोप लगाया गया है।

डीन और सब-डीन की नियुक्तियों पर भी सवाल..

आईबी बैठक में सांसद बेनीवाल ने डीन और सब-डीन की नियुक्तियों पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के गजट को छह साल बाद लागू करने के बावजूद नियुक्तियों में पुराने पैटर्न को जारी रखना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वरिष्ठता, आरक्षण और सरकारी मापदंडों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एम्स चेयरमैन ने जताई सहमति…

आईबी बैठक की अध्यक्षता एम्स के चेयरमैन डॉ. तेजस मधुसूदन पटेल ने की। बैठक में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के अलावा पाली सांसद पी.पी. चौधरी, राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक के बाद गवर्निंग बॉडी (जीबी) की बैठक भी हुई। हालांकि सांसद बेनीवाल जीबी के सदस्य नहीं हैं, लेकिन उनके सुझावों को महत्व देते हुए डॉ. पटेल ने उन्हें जीबी बैठक में भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

बैठक के बाद सांसद बेनीवाल ने एम्स की आपातकालीन इकाई का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता बताई।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष का जन्मदिन RCI व JDR ग्रुप ने केक काट कर मनाया

पाली जिले के बगड़ी नगर में जंगली सुअरों ने मचाया आंतक गौ पुत्र सेवा समिति व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही से मिली राहत