पाली 15 जनवरी 2026, जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
एल.एन मंत्री को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपकर विशेष गहन पुनरीक्षण की (एस.आई.आर ) प्रक्रिया में बीएलओ द्वारा सत्तापक्ष के दबाव में कार्य करने व सत्तापक्ष समर्थक के नाम जोडने जैसी अनियमितताओं को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में जो एस आई आर प्रक्रिया चल रही है उसमें पाली जिले में बीएलओ सत्तापक्ष नेताओ के दबाव में कार्य कर रहे है एवम् सत्तापक्ष सर्मथको के गलत दस्तावेज के आधार पर नाम जोड रहे है जबकि कांग्रेस समर्थक के नाम काटे जा रहे है एवम् कांग्रेस समर्थक अपने नाम जुडवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस संबंध में निष्पक्ष जाँच करने की आवश्यकता है। उन्होंने ने कहा कि एस आई आर की प्रक्रिया में निष्पक्ष गहनता से जॉच कर पाली जिले के समस्त पात्र मतदाताओ के नाम बिना किसी पक्षपात के जोडा जावे एवम् जो बीएलओ सत्तापक्ष नेताओ के दबाव में है. उनके विरूध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में जोगाराम सोलंकी, महबूब भाई टी, सज्जन बी राज, सत्यनारायण पटेल, अजीज लीडर, चंद्रपाल सिंह, राजूराम परमार, अनिल सिंह सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे। *RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

