पाली जिला मुख्यालय पर आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई व विधायक
भीमराज भाटी एंव पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी व एडवोकेट भागीरथ सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में
जलदाय विभाग व एल एन टी कार्यलय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से दुषित जल सप्लाई ओर सिवरेज़ की शहर की गरीब कालोनियों में भारी समस्या को लेकर
धरना आयोजित किया गया।शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस जनों के साथ एल एन टी कार्यलय पर ताला जड़ कर कार्यलय के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। जहां पर संबंधित अधिकारियों
को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर धरनार्थियों से वार्ता कर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया गया। वरिष्ठ जलदाय विभाग अधिकारी कान सिंह राठौड़ व अन्य अधिकारियों ने विधायक भाटी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष
सहित कांग्रेस जनों से चर्चा कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया।शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई व विधायक भाटी ने जलदाय अधिकारियों को गरीबों को गंदा पानी सप्लाई करने ओर सिवरेज़ की परेशानी से जूझ रही जनता की परेशानी को लेकर
कड़े शब्दों में फटकार लगाई ओर गरीबों की कालोनियों में जल्द से जल्द राहत दिलाने की बात कही।ओर सिवरेज को लेकर लाखों रुपए के गबन का आरोप भी लगाया। इस मौके पर सिंधीयो की ढाणी से आए प्रतिनिधि मंडल ने विधायक भाटी के सामने ही जलदाय विभाग अधिकारी को समस्या को लेकर खरी खोटी सुनाई।वही शैखों की ढाणी से आई महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल ने सिवरेज ओर गंदा पानी सप्लाई से राहत पहुंचाने की मांग की।इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के पार्षद रमेश चावला पार्षद निर्मल तेजी पार्षद तालिब अली चुडीगर पार्षद प्रतिनिधि इंसाफ घोसी पूर्व पार्षद मोनू मेघवाल पार्षद आमीन डायर पार्षद गोविंद बंजारा पूर्व शहर अध्यक्ष प्रकाश सांखला व शमीम खत्री समाजसेवी अरबाज खान अज्जू युवा नेता ताराचंद चंदनानी वरिष्ठ नेता दिनेश दवे हसन खैरादी व दिनेश पंवार कांग्रेस नेता जिशान अली रंगरेज असकर कुरैशी सलीम राज मकसूद अहमद चुडीगर वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र बुनकर अमजद अली रंगरेज व युवा नेता इलू अब्बासी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष शकील अहमद व मोहम्मद सत्तार पठान ओर युवा नेता इमरान तुंवर
खाजु भाई घोसी विनोद मोदी महेंद्र सिंह रिजवान चढ़वा व हसन भाटी कमलेश कुमार वरिष्ठ नेता सीता राम जोशी युवा नेता सैफूल खिलजी पुष्पा देवी जरीना बानू संगीता पुरी सोहनी देवी मांगी बाई सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********
