in

ईद उल फितर की नमाज ईदगाह मस्जिद में शानौ शौकत के साथ अदा की गई मोमीनों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद

पाली l मुख्यालय पर स्थित ईदगाह मस्जिद में आज हज़रत मौलाना दानिश कफिल साहब ने तकरीर फरमाकर ईद उल फितर की नमाज अदा करवाई, ओर खुत्बा के बाद मुल्क में अमन-चैन ओर भाईचारे की दुआएं की गई।

इस मौके पर पाली जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों की और से मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर पाली विधायक श्री भीमराज भाटी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द व पूर्व सभापति प्रदीप कुमार हिंगड़ व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भागीरथ सिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रत्याशी श्री महावीर सिंह राजपुरोहित शहर अध्यक्ष जीवराज बोराणा पूर्व प्रधान अमरा राम पटेल मोहन हटेला समाजसेवी एडवोकेट मौहम्मद साबिर खान चौटीला सदर अमजद अली रंगरेज वरिष्ठ पार्षद हाजी मेहबूब भाई टी जोगा राम वरिष्ठ समाजसेवी हाजी उमर भाई जोया लौहार सोलंकी पार्षद मोहसिन खत्री व पार्षद शहजाद शेख प्रकाश चौहान पार्षद हकीम भाई व पार्षद रमेश जी चावला ह्यूमन राइट्स जस्टिस एसोसिएशन जिलाध्यक्ष इंसाफ भाई सोलंकी युवा नेता कलीम अख्तर नूर अली रंगरेज दवे साहब मौहर्रम सदर अज़ीज़ फौजदार फारुक भाई रंगीला, आमीन अली डायर गुलाम मुस्तफा कांग्रेसी नेता अशकर कुरैशी सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे जिन्होंने हजरत कफिल दानिश साहब का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

वही जिला प्रशासन की ओर से भी जोरदार स्वागत किया गया।ईद अमन-चैन ओर भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए मनाई गई।वही मुस्लिम समाज के तमाम लोगों में नगर निगम प्रशासन द्वारा ईदगाह मार्ग की मुख्य मार्ग की टूटी फूटी सड़क को लेकर भारी आक्रोश देखा गया ओर ईद की नमाज़ के बाद चर्चा का विषय बना हुआ देखा गया।वही पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल व जिलाध्यक्ष व विधायक सहित कांग्रेसी नेताओं को आम नागरिकों ने सड़क को लेकर चर्चा करते देखा गया। मुस्लिम समाज ने नगर निगम कमिश्नर व भाजपा सरकार से शिघ्र से शिघ्र सड़क मार्ग दुरुस्त कराने की मांग की।

 

*RJ22 News Pali

चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली पहुचे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, राज्यपाल ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

वक्त संशोधन बिल 2 अप्रैल को प्रश्न कल के बाद दोपहर 12:00 बजे लोकसभा में पेश होगा स्पीकर ओम बिरला ने इस पर 8 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया है एनडीए को बहस में होने के लिए चार घंटे 40 मिनट का समय मिला है बाकी के वक्त विपक्ष के नेता बोलेंगे