पाली । जिला मुख्यालय पर आज पाली विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री भीमराज भाटी ने वार्ड नं 30 नाडी मौहल्ला के स्थानीय पार्षद मोहसिन खत्री व वार्ड नं 35के पार्षद शहजाद शेख व RJ22 News Pali के चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी के साथ CMHO कार्यलय में वार्ता कर नाडी मौहल्ला स्थित प्राथमिक चिकित्सा क्रेंद्र को क्रमोन्नत कर CHC बनानें ओर चिकित्सा सुविधाएं ओर ज्यादा मुहैया करवाने को लेकर गहन चर्चा की।
इस मौके पर विधायक श्री भीमराज भाटी ने CMHO डाक्टर विकास मारवाल से विधायक फंड से अपने जनता से किए गये वादे के अनुसार सी बी सी की आधुनिक मशीन लगाने की बात कही ओर CHMO को निर्देशित कर जल्द से जल्द मशीन लगाने की बात कही वहीं पी एच सी को क्रमोन्नत कर CHC करवाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।
कर्मठ सैवाभावी पार्षद मोहसिन खत्री को जल्द से जल्द विभागीय अधिकारी से मिलकर प्रक्रिया को लागू कराने को कहा। पार्षद मोहसिन खत्री ने बताया की नाडी मौहल्ला स्थित प्राथमिक चिकित्सा क्रेंद्र में आधुनिक मशीन लगने व आगामी समय में क्रमोन्नत होने पर स्थानीय वार्डवासियों सहित आसपास के हजारों गरीब परिवारों को इससे फायदा पहुंचेगा।साथ विधायक भाटी ने शहर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर पार्षद शहजाद शेख से चर्चा की शेख ने विधायक श्री भीमराज भाटी को बताया की आपके कार्यकाल में पाली विकास की राह पर निरंतर प्रगति कर रहा है।
जनता आपके विकास की कार्यशैली को लेकर खुश है शैख ने पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वार्ड नं 35 में एम एस लोढ़ा स्कूल के 12वीं तक क्रमोन्नत हुई स्कूल के बारे में बताया ओर स्कूल के कुछ हिस्सों में बकाया कार्यों में सहयोग की मांग की।जिसे विधायक ने जल्द ही दौरा कर करवाने की बात कही।
जागरूक पार्षद मोहसिन खत्री व शहजाद शेख ने विधायक श्री भीमराज भाटी का आभार व्यक्त किया।
RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****