in

संगीत समारोह में घुसा सांड, मचा हड़कंप – वायरल वीडियो ने उठाए सुरक्षा पर सवाल।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक संगीत समारोह के दौरान अचानक एक विशाल सफेद सांड घुस आता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समारोह में लोग संगीत और डांस का आनंद ले रहे हैं, कलाकार मंच पर प्रस्तुति दे रहे हैं और दर्शक तालियों के साथ उत्साहवर्धन कर रहे हैं। तभी अचानक एक बड़ा सांड, जिसके लंबे-लंबे सींग हैं, समारोह स्थल पर घुस आता है और अफरा-तफरी मच जाती है।

सांड को देखते ही कई लोग डर के मारे भागने लगते हैं, तो कुछ लोग उसे भगाने की कोशिश करते हैं। वीडियो में सांड इधर-उधर दौड़ता दिखाई दे रहा है, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है। यह दृश्य न सिर्फ डरावना था, बल्कि आयोजनों में सुरक्षा की भारी कमी की ओर भी इशारा करता है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खूब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, “सांड भी संगीत का दीवाना निकला, लेकिन उसकी एंट्री ने सबको डरा दिया!” वहीं, दूसरे यूजर ने चिंता जताते हुए कहा, “आयोजकों को सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए था, यह तो गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।” कई यूजर्स ने इस घटना को हास्य की नजर से देखा और लिखा, “सांड ने शो-स्टॉपर की तरह एंट्री मारी!”

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में सांड ने खलल डाला हो। इससे पहले भी शादी समारोहों और मेलों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां सांड या अन्य आवारा जानवरों के अचानक घुसने से लोग घायल हुए हैं या कार्यक्रमों में अव्यवस्था फैली है।

सुरक्षा और आवारा पशुओं पर उठे सवाल

यह घटना केवल एक वायरल वीडियो नहीं है, बल्कि खुले स्थानों पर होने वाले आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। साथ ही यह शहरों और कस्बों में बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या को भी उजागर करती है। सार्वजनिक स्थानों पर घूमते ये जानवर अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, जिससे न सिर्फ जनहानि होती है, बल्कि कार्यक्रमों की गरिमा भी प्रभावित होती है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हज़रत फय्याजुल मलिक शाह दातार कचहरी वाले बाबा का 717वां उर्स ए पाक 16म ई को शानौ शौकत के साथ मनाया जाएगा

भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान शिविर: तेली 53 गौत्र समाज की अनुकरणीय पहल,171 युनिट रक्तदान किया।