in

पाली खरादी समाजसेवा संस्थान के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव 1 जून को।

पाली। खरादी समाज सेवा संस्थान, पाली की पंचायत द्वारा अध्यक्ष (सदर) पद हेतु चुनाव दिनांक 1 जून 2025, रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह चुनाव पाली स्थित खरादी समाज न्याति नोहरा, मधुबन नगर बजरंग वाड़ी में संपन्न होगा।

चुनाव के दौरान मतदान का समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर सांय 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। समाज के समस्त मतदाताओं से अनुरोध है कि वे समय पर मतदान केंद्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए मतदाता को अपना पहचान पत्र जैसे कि वोटर आईडी या आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी।

संस्थान ने सभी योग्य मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है। यह चुनाव समाज की भावी दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में परिंडा अभियान के तहत मिशन कौमी एकता की टीम को मिला सम्मान, आरिफ शेख ने ग्रहण किया पुरस्कार।

एडवोकेट रज्जब़ अली सैक्रेटरी पद पर निर्विरोध निर्वाचित