पाली। मुख्यालय पर स्थित सेठ मुकनचंद बालियां गर्ल्स स्कूल के 10वीं क्लास की तीनों मुस्लिम छात्राओं ने स्कूल में टापर्स का खिताब जीत कर स्कूल के गुरुजनों के साथ साथ परिजनों का भी सीना फख्र से ऊंचा कर दिया।l
छात्राओं ने पाली मुस्लिम मुसाफिर खाना स्थित खिदमतें खल्क चैरीटेबल टृस्ट कोचिंग सेंटर में कोच मौहम्मद आमीन गौरी, तनवीर मुर्तजा हसन, फरहान सर, अशरफ़ कादरी, अनवर आलम, एंव सालिक सर की कड़ी मेहनत के बलबूते पर कोचिंग लेकर शिक्षा के क्षैत्र में कामयाबी का परचम लहराया है जो काबिले तारीफ है ओर इन तमाम कोच की मेहनत का ही नतीजा है कि छात्राओं ने स्कूल में टापर्स रहकर मुस्लिम समाज ओर पाली शहर का मान सम्मान को बढ़ाया है।
इन तीनों बेटीयों ने कड़ी मेहनत कर इस बात की मिसाल कायम कर दी है कि मेहनत कर शिक्षा हासिल करने वालों की कभी हार नही होती है। अगर आप अनुशासन के साथ नियमित अध्ययन करते हैं तो कामयाबी आपके क़दम जरूर चुमेगी।ओर आप सफलता के आयाम स्थापित कर आगे बढ़ सकते हैं। RJ22 News Pali की ओर से बुशरा कुरैशी 94.83%, सादिया 94% ओर अफसीन बेटी 93. 50 को बहुत बहुत मुबारकबाद ओर इनके लिए दिन-रात मेहनत कर कोचिंग सेंटर के तमाम कोच ओर खासकर मौहम्मद आमीन गौरी को बहुत बहुत बधाई व मुबारकबाद।