in

राजस्थानी संस्कृति का केरल में बढ़ाया मान विधायक श्री भीमराज भाटी का किया सम्मान

पाली जिला मुख्यालय के सोजत तहसील के ग्राम बिरावास की पावन धरा पर जन्म लेकर केरल प्रदेश को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले समाजसेवी सुरेश चौधरी पुत्र भीका राम जी चौधरी ने केरल के कालीकट क्षेत्र में राजस्थान का नाम रोशन कर राजस्थान प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

भामाशाह समाजसेवी सुरेश चौधरी ने बताया की परदेश में अपने जिले का गौरव हासिल करने में यहां पर रहकर बिजनेस के साथ साथ जनहित के मुद्दों को लेकर प्रवासी समाज द्वारा समय-समय पर पीड़ित परिवारों के लोगों की सेवा कार्य करना ओर आम आदमी की मदद करने से यहां के लोग प्रवासी राजस्थानी लोगों से बहुत प्रैम करते हैं ओर राजस्थान की संस्कृति को जानकर देखकर आश्चर्यचकित होते हैं।

वही राजस्थान के प्रवासी बंधुओं ओर व्यापारीयों ने लोकप्रिय विधायक श्री भीमराज भाटी के स्वागत कार्यक्रम को लेकर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें हमारे राजस्थान की संस्कृति की कुछ झलकियां प्रस्तुत कर राजस्थानी परम्परा का मान बढ़ाया वही विधायक श्री भीमराज भाटी ने प्रवासी व्यापारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग राजस्थान से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहकर राजस्थान के कल्चर को बढ़ावा दे रहें हैं ओर हमारी संस्कृति को प्रदेश में भी अपना कर तालमेल कायम कर व्यापार बिजनैस को बढ़ावा दे रहें हैं ओर खासकर सेवा कार्य कर यहां के लोगों में राजस्थानी लोगों के प्रति जो प्रैमभाव जगा रहे हैं वो काबिले तारीफ है।

इस मौके पर रायपुर निवासी रमेश जी चौधरी अशोक चौधरी जैसलमेर निवासी प्रताप सिंह पाठवी स्थानीय जनप्रतिनिधि पीएम सुरेश बाबू मेजर अनमोल पाराशर सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में विधायक भाटी का जोरदार स्वागत किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय स्टेट बैंक व बाबा रामदेव सेवा समिति फाउंडेशन का रक्तदान शिविर आयोजित

साउथ अफ्रीका पहली बार बना टेस्ट चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया — 27 साल बाद ICC ट्रॉफी पर कब्जा!