in

रामदेव रोड स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी में गटर का खुला ढक्कन बन रहा हादसों का कारण

संवाददाता यशवंत राज सोनी की रिपोर्ट।

पाली। रामदेव रोड स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी में सामुदायिक भवन के ठीक सामने पिछले कई दिनों से गटर का ढक्कन खुला हुआ है। इस गहरे गड्ढे के कारण राहगीर रोज़ाना चोटिल हो रहे हैं, लेकिन नगर परिषद इस गंभीर समस्या पर पूरी तरह आँख मूंदे बैठी है।

स्थानीय निवासी राजू भाई ‘झंडे वाले’ ने बताया कि उन्होंने जयपुर तक इस समस्या की शिकायत कर दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। गड्ढे के कारण कॉलोनी के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो गई है। जब सड़क पर पानी भर जाता है, तो यह गड्ढा नजर नहीं आता, जिससे अनजान राहगीर सीधे उसमें गिर जाते हैं। कई लोग अब तक चोटिल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि इस लापरवाही के चलते कोई बड़ी अप्रिय घटना हो गई, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जनता ने नगर परिषद से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाले हादसों को रोका जा सके।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 20 लाख पौधों के रोपण की तैयारी, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित।

RJ22 NEWS: मंगलवार, 17 जून 2025 के मुख्य सामाचार