*हज़रत इमाम आली मुकाम की याद में 5वां रक्तदान शिविर मानवता सेवा समिति द्वारा आयोजित*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित बांगड़ अस्पताल प्रांगण में 3जूलाई 2025को एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर मानवता सेवा समिति के जावेद जिलानी, महमूद कबाड़ी की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसमें पीड़ित मानवता ओर ग़रीब बीमारों की मदद को लेकर यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व राजनीतिक हस्तियों ने भाग लेकर सेवा समिति का हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द साहब व मुस्लिम समाज सदर व नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई व वरिष्ठ पार्षद व पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी व युवा समाजसेवी अरबाज खान अज्जू व मोहसिन उर्फ बंटी डान वरिष्ठ समाजसेवी मेहमूद भाई कबाड़ी समाजसेवी रमजान सामरीयां समाजसेवी साबीर भाई एम पी ओर डाक्टर रिजवान खान पठान व डाक्टर गौरव कटारिया डाक्टर मांगीलाल चौधरी फैजान आर टी आई समाजसेवी व ग़रीब नवाज़ सेवा समिति के अध्यक्ष इंसाफ भाई सोलंकी आबिद कुरैशी समाजसेवी अय्यूब भाई गुडलक व कामिल भाटी व समाजसेवी रमजान भाटी नजीर भाई सिंधी मोनू माज हाजी तुर्राब अली रंगरेज संजय ओझा यू आई टी चैयरमेन समाजसेवी मनीष जावा वाहिद खान राजा सोलंकी सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। 92युनिट रक्तदान के साथ शिविर सफल रहा।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News