बगड़ी नगर, पाली — बगड़ी नगर में स्थित मुख्य बस स्टैंड के पास इन दिनों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कारण है — मुख्य तालाब का पानी सड़क पर आ जाना। बताया जा रहा है कि तालाब क्षेत्र में वर्षों से हो रहे अतिक्रमण के चलते अब पानी का प्राकृतिक बहाव बाधित हो गया है, जिसके कारण पानी सड़क तक फैल गया है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, तालाब का पानी बस स्टैंड और आसपास की कॉलोनियों में घुस चुका है, जिससे पैदल चलना तो दूर, वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है। दुकानदारों और निवासियों को रोजमर्रा की गतिविधियों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर प्रशासन की ओर से पिछले दो-तीन दिनों से जेसीबी मशीन लगाकर पानी निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक खास सफलता नहीं मिल पाई है। नालियों और जलनिकासी मार्गों के अवरुद्ध होने के कारण पानी की निकासी में बाधा आ रही है।
स्थानीय प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी की निकासी की जाएगी और तालाब क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी।
स्थानीय निवासीयों ने बताया: “हम पिछले तीन दिनों से इसी परेशानी में हैं। बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। प्रशासन को जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।”
लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।