*बारिश से जमा पानी में मछली आखेट करते युवक की डुबने से मृत्यु गौताखोर टीम ने मशक्कत के बाद निकाला*
पाली मुख्यालय पर स्थित चादर वालें बाला जी के पास तालाब में चंदू लाल उर्फ़ मनीष जीनगर बारिश में चली चादर में मछली पकड़ने के उतरा जहां गहरा पानी होने से युवक की तालाब में डुबने से मृत्यु हो गई। मृतक चंदूलाल उर्फ मनीष जीनकर की लाश को ढुंढने में समाजसेवी गोताखोर अकबर खान उर्फ पिंटू मामा अपने साथी गोताखोर जफर खान आबिद अली अशोक गावरी शहजाद अली गोताखोर अबू अली ने भारी मेहनत मशक्कत कर तालाब में ढुंढ कर मृतक मनीष पुत्र प्रकाश जीनगर की बाडी को रस्सियों के सहारे बाहर निकाल कर पुलिस प्रशासन को सौंपा।
इस दौरान मौकै पर काफी भीड़ जमा हो गई।ओर मिडिया कर्मी भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता को अपील कि की बारिश में नया जलभराव होने से आम जनता ख़ासकर युवा वर्ग जलभराव से दुरी बनाकर रखें।ओर मछलियां पकड़ने के चक्कर में अपने जीवन को संकट में ना डालें।
समाजसेवी पिंटू मामा ने बताया कि हमारी गोताखोर टीम हमेशा पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार है। पूर्व में भी क ई घटनाओं में हमारी टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर डुबने से जीवन बचाया है ओर क ई बार मृतकों की लाश गहरे पानी ओर कुआं बावड़ी में उतर कर निकाली है।
जिला कलेक्टर साहब द्वारा हमें 15अगस्त को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है। यही सम्मान हमारी टीम की हौंसला अफजाई करता है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****