पाली। जिला मुख्यालय स्थित चादर वाले बालाजी मंदिर के पास बने तालाब में शनिवार को मछली आखेट करने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदूलाल उर्फ मनीष जीनगर पुत्र प्रकाश जीनगर निवासी पाली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बारिश के बाद तालाब में बहते पानी की चादर में मछलियां पकड़ने के लिए मनीष उतरा, लेकिन पानी का बहाव तेज और गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गया।
सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची समाजसेवी गोताखोर टीम ने भारी मशक्कत के बाद युवक के शव को तलाश कर बाहर निकाला।
गोताखोर टीम में समाजसेवी अकबर खान उर्फ पिंटू मामा के साथ जफर खान, आबिद अली, अशोक गावरी, शहजाद अली और अबू अली शामिल रहे। टीम ने रस्सियों और उपकरणों की मदद से गहरे पानी में उतरकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सुपुर्द किया।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे बारिश के दौरान नए बने जलभराव या तालाबों से दूरी बनाकर रखें, विशेषकर युवा वर्ग मछली पकड़ने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें।
गोताखोर टीम को मिल चुका है जिला कलेक्टर से सम्मान
समाजसेवी पिंटू मामा ने बताया कि उनकी टीम पूर्व में भी कई डूबने की घटनाओं में जान बचा चुकी है और कई बार मृतकों के शव पानी से निकाले हैं। उनके इस सेवाभाव के लिए जिला कलेक्टर द्वारा टीम को 15 अगस्त के अवसर पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है। पिंटू मामा ने कहा कि यही सम्मान हमारी टीम को निरंतर सेवा के लिए प्रेरित करता है।
यह दुखद घटना एक बार फिर चेतावनी है कि प्राकृतिक जल स्रोतों में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन और समाजसेवियों सहित RJ22 न्यूज की अपील है कि सावधानी ही सुरक्षा है,क्षणिक आनंद या मौज मस्ती के लिए अपनी जान जोखिम मे नही डाले।