धाकड़ी, 20 जुलाई 2025 – सोजत-सुरायता मार्ग पर धाकड़ी में चौराहे के पास आज सुबह करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीमेंट और कोयले से लदे दो ट्रक आपस में साइड लेते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जमीन में धंस गए। गनीमत रही कि दोनों ट्रकों के ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
धाकड़ी संवाददाता इस्माइल छिपा की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब दोनों भारी वाहन सोजत-सुरायता मार्ग से गुजर रहे थे। साइड लेने की कोशिश में दोनों ट्रकों का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क किनारे कच्ची जमीन में धंस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ट्रकों को निकालने का काम जारी है।