in

तेज रफ्तार से छलक रहा है पाली का सरदार समंद बांध,क्षेत्र के किसानों मे खुशी की लहर।

पाली। जिले का दूसरा सबसे बड़ा सरदार समंद बांध हाल ही में हुई लगातार बारिश के बाद ओवरफ्लो हो गया है। 45 वर्षों में यह दूसरा मौका है जब बांध लगातार दूसरी बार छलक रहा है। बांध में पानी की तेज आवक बनी हुई है, जिससे बांध का नजारा बेहद खूबसूरत और मनमोहक हो गया है।

सैकड़ों लोग इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए सरदार समंद पहुंच रहे हैं और ओवरफ्लो होते पानी का आनंद ले रहे हैं। बांध के छलकने से क्षेत्र के किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि इससे खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा।

जानकारी के अनुसार, सरदार समंद बांध का यह नजारा लंबे समय बाद देखने को मिल रहा है। क्षेत्रवासी और पर्यटक इस प्राकृतिक सौंदर्य को कैमरे में कैद कर रहे हैं।

सरदार समंद से अजित सिंह ने यह जानकारी हमसे साझा की।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली कि कुछ सरकारी स्कूले जर्जर अवस्था मे, बरसात में बढ़ा हादसों का खतरा।

सोजत 9 गज पीर बाबा दरगाह के संरक्षण व पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एआईएमआईएम ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन