*पीरो मुर्शीद हज़रत सैय्यद मुंशी इब्राहिम साहब अलैहिर्रहमा का उर्स ए पाक की जियारत का सुनहरा मौका*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित नवलखा रोड़ से कल 5/8/25 मंगलवार को शाम 6बजे नागौर ओर खाटू शरीफ़ के उर्स ए पाक की रौनक ओर जियारत के बाद वापसी में रोल शरीफ बासनी पादूकलां मेड़ता होते हुए पाली आएगी।इस दिलकश नूरानी सफर में आना जाना ओर 2वक्त का लज़ीज़ खाना ओर ओर सुबह नाश्ते में चाय ओर बिस्किट के साथ खिदमात को अंजाम दिया जाएगा।
इस सफर का ख़र्च मात्र 650 रूपये होगा। सफर के संचालक मुस्तफा भाई जान ने बताया कि इस रुहानी सफर में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज़ पर मुक्तसर सीट खाली है।
इस मौके का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाकर उर्स ए पाक में शिरकत कर अपने दिलों में इमान की ताज़गी को रोशन करें। ओर अल्लाह के वलीयों के दरबार में हाजिर होकर मन की मुरादें पुरी करें। ओर औलीयां अल्लाह का फ़ैज़ हासिल करें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****