पाली में मंगलवार को *हर घर तिरंगा* अभियान के तहत किसानों ने “जय जवान, जय तिरंगा, जय किसान” की थीम पर भव्य तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकाली।
रैली को खिवांदी (सुमेरपुर) के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह के पिता जसवंत सिंह देवड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सर्किट हाउस से रवाना हुई रैली नया बस स्टैण्ड, मस्तान बाबा, जिला कलेक्टर कार्यालय, अहिंसा सर्कल, सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल, शिवाजी सर्कल होते हुए बांगड़ कॉलेज परिसर में सम्पन्न हुई।
रैली में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और “भारत माता की जय” “जय जवान, जय किसान” “जय तिरंगा” व “वंदेमातरम” के नारों से शहरवासियों में देशभक्ति का जोश भर दिया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, सीईओ मुकेश चौधरी, पाली प्रधान मोहिनी देवी, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
*”तिरंगे की शान में, पाली के किसान एक साथ



