पाली, 13 अगस्त 2025: रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी दो बोलेरो कैंपर गाड़ियों में आज एक बड़ा हादसा हो गया। किरवा के पास नीलगाय से हुई टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ गईं, जिससे 27 लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।
घायल परिवार के राजू ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु रामदेवरा से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक नीलगाय पहली बोलेरो कैंपर के सामने आ गई, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी उससे जा टकराई। पीछे आ रही दूसरी बोलेरो कैंपर के ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और वह पहली गाड़ी से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें सवार सभी 27 लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत अब स्थिर है। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर आवारा पशुओं और तेज रफ्तार वाहनों की समस्या को उजागर किया है।



