स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत आज बगड़ी नगर में जोश और देशभक्ति के माहौल में हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगड़ी नगर से हुआ, जहाँ प्रधानाचार्य प्रेमचंद सिंगाडिया एवं समस्त विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में रैली को हरी झंडी दिखाई गई।
मुख्य अतिथियों में श्री भुडा राम (सरपंच), भंवर लाल सेणचा (सांसद प्रतिनिधि), प्रदेश सदस्य ओबीसी मोर्चा किशन लाल सोनी,मोहनलाल सीरवी (विधायक प्रतिनिधि), महेंद्र मेवाड़ा (विधायक प्रतिनिधि), डीके देवासी, ममता सीरवी (पंचायत समिति सदस्य), सुरेश कुमार दवे, तरुण मेवाड़ा, प्रहलाद मेवाड़ा, भरत मेवाड़ा, राकेश पंचारिया (पत्रकार), रमेश भट्ट (पत्रकार), पुनाराम प्रजापत (पत्रकार), श्री बद्री नारायण शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य), ताराराम सीरवी, चंपालाल प्रजापत (अध्यापक), पूनम सिंह बड़ागुड़ा (भाजपा मंडल अध्यक्ष), ओमनाथ बड़ागुड़ा, एवं अनेक वरिष्ठ नागरिक एवं विद्यालय विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह रैली राष्ट्र की एकता, अखंडता, स्वाभिमान और स्वतंत्रता का प्रतीक है।
कार्यक्रम ने नगरवासियों में राष्ट्र प्रेम और देश के प्रति निष्ठा की भावना को और प्रबल किया।


