in

सरदार समंद।जोधपुर रोड़ पर बाबा रामदेव के जातरुओं के लिए भव्य भण्डारे का आयोजन।

पाली/सरदार समंद। लोक देवता श्री बाबा रामदेव जी के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था के चलते राजस्थान, गुजरात सहित देशभर से लाखों भक्त पैदल यात्रा कर बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं को ‘जातरू’ कहा जाता है। यात्रा के दौरान जगह-जगह भक्त मंडलों द्वारा पण्डाल लगाकर इन जातरुओं के लिए भोजन, नाश्ता, आराम और चिकित्सा जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं।

इसी कड़ी में पाली जिले के सरदार समंद गांव में जोधपुर रोड स्थित हनुमानजी मंदिर पर एक भव्य भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भण्डारे का सफल संचालन सरदार समंद गांव और इन्द्रोका की ढाणी के भक्तों द्वारा किया जा रहा है। यहां जातरुओं के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन, रात्रि विश्राम, सोने व आराम करने की उत्तम व्यवस्था की गई है।

भण्डारे की व्यवस्थाओं में सहयोग देने वालों में श्री के.पी. भाटी, पारस जी पंवार, सत्तु भाई बंजारा, श्री राणा राम बंजारा, पीयुष जी गुप्ता, पांचाराम जी गुर्जर, सरपंच पुखराज जी, प्रकाश जी माली, अनवर भाई, मोन्टी हसन खान, मदन जी बंजारा और राहुल जी सोडा का योगदान सराहनीय रहा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान के 74 लाख किसानों को बड़ा तोहफा: अब सालाना 12,000 रुपये मिलेंगे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ऐलान

पाली: बिना मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के चल रहे चैनजी हलवा के गोदाम पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई।