in

पाली: पटवारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार,ACB द्वितीय टीम पाली ने की बड़ी कार्यवाही।

पाली। 16 अगस्त — भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पाली द्वितीय टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरियारी पटवार मंडल, तहसील मारवाड़ जंक्शन जिला पाली के पटवारी अशोक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि पटवारी प्लॉट व दुकान का म्यूटेशन भरने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई की।

एसीबी पाली द्वितीय के प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पटवारी अशोक को 10 हजार रुपये असली और 40 हजार रुपये डमी नोट लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री चौधरी ने पुलिस टीम के साथ कुख्यात मफ़रुर नकब़जन को दबोचा

सोजत सहित आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रहा साइबर क्राइम, 92 कोड वाले पाकिस्तानी नंबर से आ रहे फोन