*फरार नामी अंतर्राज्यीय नकबजन अर्जुन पुत्र पंडित सिंह को टाॅर्सपोर्ट नगर थाना पुलिस ने दबोचा
पाली जिला मुख्यालय पर इन दिनों पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना के निर्दैशानुसार पुरे जिले के मफरूर अपराधियों की धर पकड़ अभियान को गति देने के लिए थाना स्थर पर आला अधिकारियों की देखरेख में टीम गठित कर धरपकड़ शुरू किया गया है।
इसी कड़ी में शहर मुख्यालय के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्री भंवरलाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विपिन कुमार शर्मा व सहायक पुलिस अतिरिक्त सुश्री उषा जी यादव की देखरेख में बाली थाना क्षेत्र कुख्यात बदमाश 2000 हजारी ईनामी फरार नकबजन 24वर्ष अर्जुन पुत्र पंडित सिंह उर्फ राहुल सिंह खास निवासी भादलाऊ रानी थाना हाल देवनगर नया गांव हाल 25प्रंशात कालोनी नडियाद खेड़ा गुजरात को दबोचने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
जिसमें खास कर पाली थाना टाॅर्सपोर्ट नगर नया गांव के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक श्री ओमप्रकाश चौधरी को कमान सौंपकर कर टीम में कानिं श्री महेन्द्र सिंह 225 व कानिं श्री सोहनलाल 816 बेल्ट नं व बाली थाना के कानिं 1510 श्री सत्यैन्दर कुमार की टीम गठित कर 7वर्षो से व 5 गंभीर प्रर्कक्रण में मफरूर अपराधी अर्जुन जो फरार चल रहा था।जिसे श्री ओमप्रकाश चौधरी सहायक उपनिरीक्षक जो पुलिस महकमे में काफ़ी तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।
कड़ी मेहनत ओर आधुनिक तकनीक ओर मुखबिरी के फैलाए सघन जाल में लेकर कुख्यात बदमाश नकबजन जो पूर्व में ब्यावर सोजत रोड बाली व सुमेरपुर सहित गुजरात राज्य के क ई थानों में नकबजनी के प्ररक्ररण दर्ज़ है।
श्री चौधरी ने अपनी सशक्त टीम के साथ कुख्यात बदमाश नकबजन को गिरफ्तार कर पाली जिला पुलिस अधिकारियों के अपराधियों में डर ओर आमजन में विश्वास को ओर मजबूत किया। RJ22 News Pali
टीम IPSश्रीपुजा अवाना व श्री विपिन कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सहायक सुश्री उषा जी यादव सहित तेजतर्रार इमानदार अधिकारी श्री ओमप्रकाश चौधरी व सशक्त टीम का आभार व्यक्त किया।
RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****


