in

चौहटन जिला अस्पताल बना डांस फ्लोर, ऑन ड्यूटी कर्मचारियों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां,शोर शराबे से मरीज हुए परेशान।

चौहटन कस्बे। क्षेत्र के सबसे बड़े जिला अस्पताल में शुक्रवार रात जन्मदिन पार्टी के बहाने चिकित्सा कर्मियों ने अस्पताल परिसर को डांस फ्लोर में बदल दिया। वायरल हो रहे एक वीडियो में महिला व पुरुष कर्मचारी फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पार्टी के दौरान कई ऑन ड्यूटी स्टाफ भी नाच-गाने में मशगूल रहे। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर घंटों तक माइक लगाकर तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाए गए और जमकर नाच गाना किया गया। इस दौरान इलाज के लिए पहुंचे कुछ मरीजों को काफी देर इंतजार करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में जहां मरीजों की देखभाल और इलाज प्राथमिक जिम्मेदारी है, वहां इस तरह की गतिविधियां बेहद शर्मनाक और गैरजिम्मेदाराना हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या विभागीय अधिकारी इन कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे या फिर मामले को नजरअंदाज कर दिया जाएगा।

👉 लोगों की नाराजगी है कि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों द्वारा पार्टी मनाना और फिल्मी अंदाज में नाचना-गाना सरकार के नियम-कायदों की सीधी अवहेलना है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज़श्न ए ईद मिलादुन्नबी पर शान से निकलेगा जुलूस ए मौहम्मदी

श्री चौधरी ने पुलिस टीम के साथ कुख्यात मफ़रुर नकब़जन को दबोचा