पाली 26/9/2025 जिले के बाणीयावास तहसील में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में आज ग्रामीणों के राजस्व कार्य संम्बधी नामांतरण कार्य व जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र डेथ सर्टिफिकेट मूल निवास प्रमाण पत्र फोतेदगी के कार्य सहित शिविर में हल्का पटवारी आर आई व BDO पाली ओर दिगर विभागों के कर्मचारियों व सरपंच ओर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
वही प्रशासनिक अधिकारी व तहसीलदार नायब तहसीलदार अति आवश्यक कार्य के चलते दोपहर 12/30 तक शिविर में नही पहुंच पाने की वजह से कुछ ग्रामीणों को शिविर में परेशानी का सामना करना पड़ा।
ओर भोले भाली ग्रामीण जनता को इधर-उधर भटकना पड़ा। जिससे शिविर में आई जनता को शिविर का लाभ पुरा नही मिल सका।

वही समाजसेवीयों सहित कई सोशल वर्कर ग्रामीणों की कागजी कार्यवाही पुरी करने में मददगार बनकर शिविर के लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत दिखाई दिए।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
