*पाली शहर के भीतरी क्षेत्र में इन दिनों त्योहारों का मौका होने ओर बेतरतीब खड़े लारी ठेले वालों के कारण जाम लगने से पैदल ओर दुपहिया वाहन पर चलने वाले आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित दाल मिल राजा स्टोर के पास तिराहे पर हर रोज आसपास ठेले ओर रेहड़ी वालों की वजह से थोड़ी थोड़ी देर में जाम लगने से आने जाने वालों को बड़ी तकलीफ़ उठानी पड़ती है।इस तिराहे आडे़ तिरछे वाहन का सड़क पर खड़े करना ओर फिर फल फ्रूट के ठेले मोड़ पर स्थाई खड़े करना जाम का मुख्य कारण बना हुआ है। ट्रैफिक व्यवस्था कभी कभार ही इस तिराहे पर लगाई जाती है। जाब्ता हटने के साथ ही दुबारा अतिक्रमण कर रोड़ जाम कर दिया जाता है।
शहर में आने जाने में लोगो का आवागमन इस मार्ग पर ज्यादा होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है। ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था में सुधार करवा कर आम जन को राहत दिलाने की व्यवस्था करावें। तिराहे पर स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं को आने जाने में तकलीफ़ ना हो ओर जिससे जनता राहत महसूस करें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
