in

सोजत महोत्सव 2025: भाषण प्रतियोगिता में “आत्महत्या व नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर युवाओं ने रखे बेबाक विचार”

सोजत। सोजत महोत्सव समिति द्वारा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में युवा वक्ताओं ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय महाविद्यालय की छात्रा जागृति राजपुरोहित को प्रथम स्थान के लिए 2100 ,द्वितीय स्थान के लिए सरस्वती शिक्षाण प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्रा डिंपल प्रजापत को 1100 रुपए व तृतीय स्थान पर वी सोच महाविद्यालय की छात्रा सीमा सीरवी तथा राजकीय महाविद्यालय की छात्रा ईशिता राज पुरोहित को 500 – 500 की ईनामी राशि मोंमेटो एवं प्रशस्ति-पत्र युवा उद्यमी आकाश चौहान माणक राज चौहान एवं भवानी शंकर सोनी द्वारा दिए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मी नारा‌यण दवे के आग्रह पर कालेज की शेष बची दीवार के निर्माण के लिए 25 लाख की राशि विधायक कोष से देने की घोषणा की विधायक श्रीमती चौहान ने नशे के खिलाफ युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा शरीर की जडों को खोखला कर देता है हमें अपने आस पास के परिवेश में नशे के खिलाफ संयुक्त रूप से जागरण अभियान चलाना चाहिए पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा कि पहले नशे का चरका लगता है फिर धीरे-धीरे उसकी लत लग जाती है जो हमें पतन की ओर धकेल देती हैं छात्रा डिंपल प्रजापत ने भाषण प्रतियोगिता में राजस्थानी भाषा में जोरदार भाषण दिया जिसकी शुरुआत जैसी संगत करोला,वैडी रंगत आवेला से शुरू किया। । कार्यक्रम का सरस संचालन चेतन व्यास ने किया।

इन्होंने भी किया संबोधित – भाषण प्रतियोगिता में चेयरमेन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम, महाविद्यालय के प्राचार्य सुभाष नवल, एसीबीईईओ बगदाराम जांगिड़ श्रीमती राजबाला गुप्ता ने भी संबोधित किया।

इन्होने लिया भाग – भाषण प्रतियोगिता में जागृति राजपुरोहित डिंपल प्रजापत, ईशिता राजपुरोहित, सीमा सीरवी रविना सैन, भव्य व्यास ,ध्रुव सिंह, रामलता चौधरी सुनील नाथ ,हीना बंजारा, समदा देवासी ,कीर्ति जागिड़दिलीप ,रुद्राक्ष सिंगाडिया, योगेश गहलोत, राशि त्रिपाठी ने भाग लिया।

यह थे निधायक -भाषण प्रतियोगिता के निर्वायक सहायक प्राचार्य डा. श्रीमती आरती पालीवाल ,एसीबीईईओ प्रथम बगदाराम जांगिड ,प्रोफेसर शहादत थे।

यह को उपस्थित – आयोजन में नरपत सोलंकी, पुखसिंह रुदिया धीरेन्द्र कुमार, हितेन्द्र व्यास ,राजेश अग्रवाल ,सत्य नारायण गोयल, पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी, चुन्नीलाल बोस रसीद‌ गौरी ताराचंद सैनी ,अजय जोशी,श्याम लाल, श्याम सिंह चौहान ,दिनेश व्यास भव्य व्यास ,रवि अग्रवाल, मदन गहलोत,अकरम खान सहित गणमान्य जन एवं एव- छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांगड़ अस्पताल: सुविधाओं का हाल बेहाल, मशीनों की खराबी से मरीज़ परेशान

दाल मिल के पास तिराहे पर जाम में फंसी जनता अक्सर उठानी पड़ती है परेशानी