पाली जिला मुख्यालय पर आज सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक श्रीमान आदर्श सिधू द्वारा पाली शहर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों व पुलिस उपाधीक्षक व ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व शहर के CLG मेंबर्स व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक पाली द्वारा अभियान ऑपरेशन प्रहार व ऑपरेशन गुप्त के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों ने अपने अपने क्षेत्रों के अपराध व नशा मुक्त समाज को लेकर अपनी अपनी बात कही।
ओर शहर के भीतरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी राय मशविरा किया।वही पुलिस अधीक्षक ने छोटे छोटे स्थर पर फैल रहें नशे के कारोबार को रोक लगाने को लेकर सख्त आदेश अपने मातहत अधिकारियों को दिए।
ओर सुचारू रूप से कार्यवाही जारी रखने की बात कही ओर आम आदमी को राहत देने के लिए प्राथमिकता बरतने की बात कही। वही पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिंधू ने आपत्ति जनक पोस्ट व हथियारों के साथ विडीयो रील बनानें वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई पार्षद मोहसिन खत्री व भाजपा नेता महेश टवाणी भवानी सिंह समाजसेवी हाजी मोहम्मद रफीक गौरी व पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी व सलीम भाई मिस्किन एडवोकेट मौहम्मद साबीर खान किसान नेता मदन सिंह जागरवाल व कांग्रेस नेता शकील नागौरी वरिष्ठ नेता कमरुद्दीन पठान असलम भाई सिंधी व पार्षद शहजाद शेख व सरदार गुरु बक्क्ष सिंह पूर्व पार्षद शाहबुद्दीन बागवान व वीनू शा भंसाली सदर खैरादी समाज अज़ीज़ फौजदार धनराज सोलंकी फारुक रंगीला हाजी गुलाम नबी पठान सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
औौ
पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी पर्व को लेकर भी राय मशविरा किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू द्वारा जारी अभियान पाली जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा।ओर जिले से अपराध ओर नशा जैसे कुव्यसनो का नाश होगा।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

