in

मानसिक रूप से कमजोर युवक ने सरकारी हॉस्पिटल में मचाया उत्पात, पुलिस ने काबू में लेकर परिजनों को सौंपा।

पाली/जोजावर। सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर गांव स्थित सरकारी हॉस्पिटल में बुधवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मानसिक रूप से कमजोर युवक हॉस्पिटल के अंदर घुस गया और तोड़फोड़ करने लगा। युवक ने वार्ड की खिड़कियों, दरवाजों और मशीनरी को तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफीग मशक्कत के बाद युवक को पकड़ा और उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे जोजावर निवासी 25 वर्षीय युवक हाथ में पत्थर लेकर हॉस्पिटल पहुंचा।

उसे देखकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी दशरथ सिंह ने दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन युवक दूसरे गेट से अंदर घुस गया। इसके बाद उसने ग्लूकोज स्टैंड से वार्ड की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया।

इस दौरान युवक का खुद पर नियंत्रण नहीं था। जब भी कोई उसे काबू करने की कोशिश करता, वह हमला कर देता। मौके पर जोजावर चौकी से पुलिसकर्मी माधाराम और उनकी टीम पहुंची। माधाराम ने युवक को बातों में उलझाया, वहीं पीछे से चार पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया।

युवक के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ है और इलाज चल रहा है। घटना को लेकर हॉस्पिटल प्रबंधन ने सिरियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन गुप्त व प्रहार के तहत कोतवाली थाना में हुई जनसुनवाई

आगामी 12अक्टूम्बर को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर