in

आगामी 12अक्टूम्बर को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर

पाली 9अक्टूम्बर


पाली जिला मुख्यालय पर स्थित हैदर अली शाह कालोनी बज़रंग बाड़ी स्कूल प्रांगण में आगामी 12/10/2025 को आयोजित होने वाले मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां मुस्लिम युवा फाउंडेशन के सदर मेहराज अली चुडीगर की देखरेख में जोरों शोरों के साथ की जा रही है।

उसी कड़ी में कार्यक्रम को कामयाबी की मंजिल तक ले जाने के लिए फाउंडेशन के सहसंयोजक समाजसेवी इंसाफ भाई सोलंकी व फाउंडेशन के पदाधिकारियों की टीम मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है।जो सम्मेलन में शिरकत करने वाले पाली जिले के मौजिज़ हज़रात को दावत नामें देने से लेकर सम्मेलन की हर जरूरत को पुरा करने में सदर मेहराज अली चुडीगर के साथ कांधे से कांधा मिलाकर लगी हुई है।आज समारोह स्थल पर नगर निगम प्रशासन के अधिशासी सहायक अभियंता श्री कलीम अशरफ़ फायरमैन ऑफ़िसर श्री रामलाल गेहलोत विधुत शाखा के नज़ीर भाई सिंधी समाजसेवी प्रमोद प्रजापत सफाई निरीक्षक जमादार दिनेश भाई सहित कर्मचारियों को साथ लेकर सम्मेलन स्थल का दौरा कर व्यवस्था की जानकारी ली।

ओर 12/10/25 को नगर निगम प्रशासन द्वारा स्वचालित शौचालय व फायर बिग्रेड गाड़ी की व्यवस्था करने की बात कही। वही सदर मेहराज अली चुडीगर ने बताया कि 1रुपये में निकाह करवा कर समाज में फ़िज़ूल ख़र्च को रोकना मुस्लिम युवा फाउंडेशन का एक मात्र मिशन है। फाउंडेशन तीसरा सामुहिक सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। जिसमें दुल्हा-दुल्हन के जोड़े जिले भर से होंगे वही एक बारात गुजरात के अहमदाबाद से भी आएंगी। जिसकी तैयारियां क़रीब क़रीब पुरी हो चुकी है।वही फाउंडेशन के सहसंयोजक समाजसेवी इंसाफ भाई सोलंकी ने बताया कि सभी बारातियों सहित मेहमानों का खाना खर्च घोसी युवा संगठन की ओर से अंजाम दिया जाएगा जिसमें खाने पीने व रसोईघर तक व वैटर ख़र्च घोसी युवा संगठन की ओर से व्यवस्था की की जाऐगी।वही 11व12 अक्टूबर को 2दिन चाय की व्यवस्था इंसाफ भाई सोलंकी परिवार की ओर से खिदमात देकर भागीदारी निभाई जाएगी।

सदर मेहराज अली चुडीगर ने बताया कि दुल्हा-दुल्हन के उपहार मुस्लिम समाज के भामाशाह द्वारा की गई है। वही इस विशाल कार्यक्रम को कामयाब बनाने में समाजसेवी अरबाज खान अज्जू व चीफ़ ब्यूरो RJ22 News मौहम्मद जाहिद गौरी सैय्यद अबूबक्रर एंव कांग्रेस नेता शकील नागौरी समाजसेवी यासीन शबावत व खालिद कादरी ओर भाजपा नेता जहीर मकरानी व फिरोज सामरीया इदरीश पठान वसीम भाटी अनवर सोजत भामाशाह इक़बाल भाई मोयल ठेकेदार महका राजस्थान चीफ़ आसिफ सिलावट

इंसाफ भाई सांता वालें नजीर भाई सिंधी हसन चौहान समाजसेवी फारुक रंगीला प्रिंस गौरी अय्यूब सुलेमानी फिरोज पेंटर सहित फाउंडेशन के पदाधिकारियों व मेंबर्स जोरों शोरों से जुटें हुए हैं।
सम्मेलन में शहर व जिले के मौजिज़ लोगों के साथ साथ जनप्रतिनिधि व विधायक श्री भीमराज भाटी की भी उपस्थिति दर्ज होगी।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानसिक रूप से कमजोर युवक ने सरकारी हॉस्पिटल में मचाया उत्पात, पुलिस ने काबू में लेकर परिजनों को सौंपा।

दीप विधा आश्रम ने रचा इतिहास चिराग़ हुआ रोशन