in , ,

अब फोन आने पर दिखेगा कॉलर का वेरिफाइड नाम, टेलीकॉम कंपनियों ने शुरू किया नया सिस्टम मार्च 2026 से सेवा होगी पूरी तरह लागू, ट्रूकॉलर की जरूरत होगी कम।

नई दिल्ली। मोबाइल यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर स्क्रीन पर कॉलर का वेरिफाइड नाम दिखाई देगा। देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने इस नई पहचान प्रणाली को सक्रिय कर दिया है। यह सेवा मार्च 2026 से पूरे देश में पूर्ण रूप से लागू हो जाएगी।

सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के संयुक्त प्रयास से तैयार किए गए इस सिस्टम के तहत मोबाइल नंबर को KYC डाटा के आधार पर वेरिफाई किया जाएगा।इसके बाद जब भी किसी नंबर से कॉल आएगी, तो फोन पर नाम उसी तरह प्रदर्शित होगा, जैसा उस नंबर के दस्तावेज़ों में दर्ज है।

इस फीचर से स्पैम कॉल, धोखाधड़ी और फर्जी कॉलिंग में बड़ी कमी आने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रूकॉलर जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी, क्योंकि मोबाइल में ही कॉलर की असली पहचान दिखने लगेगी।

टेलीकॉम कंपनियां इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रही हैं। मार्च 2026 के बाद यह सुविधा सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए अनिवार्य रूप से उपलब्ध होगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत सिटी — FRT कर्मचारी की मौत पर उग्र हुआ प्रजापत समाज, SDM कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन, न्याय और मुआवजे की उठी मांग।

पाली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पाली जिले में व्यस्त दौरा, तीन विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों का लोकार्पण और धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता।