नई दिल्ली। मोबाइल यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर स्क्रीन पर कॉलर का वेरिफाइड नाम दिखाई देगा। देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने इस नई पहचान प्रणाली को सक्रिय कर दिया है। यह सेवा मार्च 2026 से पूरे देश में पूर्ण रूप से लागू हो जाएगी।
सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के संयुक्त प्रयास से तैयार किए गए इस सिस्टम के तहत मोबाइल नंबर को KYC डाटा के आधार पर वेरिफाई किया जाएगा।इसके बाद जब भी किसी नंबर से कॉल आएगी, तो फोन पर नाम उसी तरह प्रदर्शित होगा, जैसा उस नंबर के दस्तावेज़ों में दर्ज है।
इस फीचर से स्पैम कॉल, धोखाधड़ी और फर्जी कॉलिंग में बड़ी कमी आने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रूकॉलर जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी, क्योंकि मोबाइल में ही कॉलर की असली पहचान दिखने लगेगी।
टेलीकॉम कंपनियां इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रही हैं। मार्च 2026 के बाद यह सुविधा सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए अनिवार्य रूप से उपलब्ध होगी।


