in

पाली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पाली जिले में व्यस्त दौरा, तीन विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों का लोकार्पण और धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता।

पाली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को पाली जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने बाली, सुमेरपुर और सोजत विधानसभा क्षेत्रों में विकास योजनाओं का लोकार्पण किया और दो महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की।

 

मुख्यमंत्री ने सुबह बाली विधानसभा क्षेत्र के चामुंडेरी गांव पहुंचकर विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सुमेरपुर के नेतरा गांव पहुंचे, जहां गौशाला परिसर में आयोजित मीरा माधव मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री के सोजत विधानसभा क्षेत्र के बिलावास गांव पहुंचे, जहां वे मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लें रहे है।

 

हाई-प्रोफाइल दौरे को देखते हुए पाली जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन, बैरिकेडिंग और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

स्थानीय लोगों में मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आमजन को उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा से क्षेत्र में नए विकास कार्यों और सुविधाओं के लिए रास्ता खुलेगा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब फोन आने पर दिखेगा कॉलर का वेरिफाइड नाम, टेलीकॉम कंपनियों ने शुरू किया नया सिस्टम मार्च 2026 से सेवा होगी पूरी तरह लागू, ट्रूकॉलर की जरूरत होगी कम।

Portal full error