in

पाली में दिनदहाड़े चोरी: होटल पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियो का कांच तोड़ 35 लाख के गहने पार।

पाली/साण्डेराव। जिले में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। सांडेराव क्षेत्र में बिरामी टोल के पास स्थित नमस्ते होटल की पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियो का कांच तोड़कर अज्ञात बदमाश करीब 35 लाख रुपए के सोने–चांदी के गहने चोरी कर ले गए। घटना तब हुई जब वाहन मालिक दंपती होटल में चाय पी रहे थे।

चाय पीते समय हो गई चोरी

जानकारी के अनुसार, जालोर जिले के धामसीन गांव निवासी वीरेंद्रपाल सिंह पुत्र छेलसिंह ने सांडेराव थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह 25 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार की शादी से लौट रहे थे। दोनों गुड़ा जेतसिंह से धामसीन गांव जा रहे थे।

रास्ते में वे बिरामी टोल के पास नमस्ते होटल पर चाय पीने के लिए रुके और अपनी स्कॉर्पियो होटल की पार्किंग में खड़ी कर दी। चाय पीकर लौटे तो गाड़ी का एक कांच टूटा हुआ मिला।

सूटकेस से उठा ले गए गहनों का बैग..

कांच तोड़कर बदमाश स्कॉर्पियो में रखे सूटकेस में से गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। दंपती ने बताया कि बैग में लगभग 35 लाख रुपए मूल्य के सोने–चांदी के गहने थे।

CCTV में दिखे दो संदिग्ध..

रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय गाड़ी के पास एक बाइक पर दो युवक खड़े दिखाई दिए थे। सीसीटीवी फुटेज में भी ये दो संदिग्ध बाइक सवार नजर आए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की..

सांडेराव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डूंगरपुर में बड़ा हादसा: महिला की बहादुरी से कार में डूब रहे टीचर का परिवार बचा।

माता रानी भटियानी की निकली शोभायात्रा झुम कर नाचे भक्तगण