*पाली जिला मुख्यालय पर स्थित सर्किट हाउस रोड़ पर
सोमवार शाम को एक गौवंश वेस्ट भोजन के साथ प्लास्टिक थैलियां खाने की वजह से असमय काल का ग्रास बन गई।सुचना मिलने पर सनातनी सेना प्रमुख हीर सिंह राजपुरोहित अपनी टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंचे ओर
पुलिस प्रशासन व पशु चिकित्सालय के अधिकारीयों से सम्पर्क कर घटना की विस्तृत जानकारी दी।मौकै पर पशु चिकित्सालय के डाक्टर को मौक़े पर बुलाकर जांच करवाई गई।ओर मृत गौमाता को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वही आज मंगलवार को सनातनी सेना के द्वारा सर्व हिंदू समाज व गौपुत्र सेना ओर महाराणा कमांडो फोर्स व एनीमल रेस्क्यू टीम व भगतसिंह ग्रुप ओर
शिवसेना पाली ईकाई के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन गौमाता की सुरक्षा ओर संरक्षण करने की व्यवस्था करने व न्यू बस स्टैंड सुमेरपुर मार्ग पर स्थित शादी समारोह भवनों ओर होटल मालिकों को वेस्ट खाना खुले में ना डालने के लिए पांबद करने की मांग की।सभी संगठनों के मुखियाओं ने जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से
जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की।ओर गौमाता नंदी महाराज के संरक्षण ओर हिफाजत की व्यवस्था करने का मांग पत्र सौंपा।सनातनी सेना के हीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो
सर्व हिंदू समाज व हिंदू संगठन जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना देकर उक्त समस्या का ध्यान आकर्षित करेगा। *RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

