in

पाली में मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरा, 1.25 लाख नाम कटे; 234 नए मतदान केंद्र बने।

पाली। पाली जिला निर्वाचन अधिकारी एल.एन. मंत्री ने बुधवार को जिले की अद्यतन मतदाता सूची जारी की। सूची जारी होने के साथ ही चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जिले में कुल 1 लाख 25 हजार 549 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। नाम कटने के कारणों की पूरी जानकारी निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हटाए गए नामों में से 73 हजार 579 मतदाता स्थायी रूप से दूसरे शहरों में बस चुके हैं, जबकि 23 हजार 517 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। मतदाता सूची की प्रतियां कांग्रेस और भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी उपलब्ध करवाई गई हैं।

मतदाता सूची को लेकर 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक आपत्तियां ली जाएंगी, इसके बाद 14 फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

234 नए मतदान केंद्र बनाए गए..

एल.एन. मंत्री ने बताया कि जिले में जहां-जहां मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी, उनका पुनर्गठन किया गया।

इसके तहत 234 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

अब पाली जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 1397 से बढ़कर 1631 हो गई है। जिले में अब कोई भी मतदान केंद्र ऐसा नहीं है जहां 1200 से अधिक मतदाता हों।

नए मतदाता फॉर्म-6 से जुड़वा सकेंगे नाम

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि जो युवा 1 अप्रैल 2026, 1 जुलाई 2026 या 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे फॉर्म-6 और निर्धारित घोषणा पत्र भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

वहीं, राज्य से बाहर स्थानांतरित हुए मतदाताओं के लिए फॉर्म-8 के साथ घोषणा पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा।

 

पाली विधानसभा से सबसे अधिक मतदाता स्थानांतरित..

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 घोषित किया गया था। इसके तहत 4 नवंबर से 11 दिसंबर 2025 तक गणना चरण चला।

पाली जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15 लाख 13 हजार 72 मतदाता थे, जिनमें से 13 लाख 87 हजार 523 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवाए।

स्थायी रूप से स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं में पाली विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे रहा, जहां से 18 हजार 581 मतदाता बाहर चले गए।

इसके अलावा—

सुमेरपुर विधानसभा: 18,038

मारवाड़ जंक्शन विधानसभा: 14,144

बाली विधानसभा: 12,351

सोजत विधानसभा: 10,465 मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर चले गए।

पाली जिला: एक नजर

कुल मतदाता: 15,13,072

प्रपत्र जमा: 13,87,523

कुल नाम कटे: 1,25,549

मृत्यु: 23,517

स्थायी रूप से स्थानांतरित: 73,579

नए मतदान केंद्र: 234

कुल मतदान केंद्र: 1,631

प्रति केंद्र अधिकतम मतदाता: 1,200

पाली जिले की विधानसभा:-

सोजत, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली और सुमेरपुर

मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण को आगामी चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे मतदान प्रक्रिया और अधिक सुगम और पारदर्शी बन सकेगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान क्लब़ ऑफ इंडिया के बैनरतले ऐतिहासिक रक्तदान शिविर आयोजित राजनीतिक व समाजसेवी हस्तियों की रही उपस्थिति शिविर कामयाबी की मंजिल पर पहुंचा

गौमाता नंदी महाराज के संरक्षण को लेकर हिंदू संगठनों ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन