*पाली जिला मुख्यालय पर बुधवार शाम को पूर्व पार्षद व
स्वतत्रंता सैनीनी के पुत्र दिलीप ओड के ऊपर हुए बदमाशों द्वारा जानलेवा हमलें को लेकर आज पाली नगर निगम के पक्ष विपक्ष के पार्षदों व पूर्व सभापति व उप सभापति द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा को एकजुट होकर पार्षद दिलीप ओड पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।ओर ओड पर हुए हमले को जनप्रतिनिधीयों ने कायरता पूर्ण हमला बताया ओर कहा कि पाली शहर में इस तरह की यह पहली घटना घटित हुई है जो खुलेआम राह चलते जन प्रतिनिधि को रोक कर जानलेवा हमला किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सभापति प्रदीप कुमार हिंगड़ व उपसभापति मूलसिंह भाटी ललित प्रितमानी व नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई व पार्षद हाजी मेहबूब भाई टी व पार्षद मोनू मेघवाल पार्षद बाबू भाई गौरी संतोख सिंह बाजवा राधेश्याम चौहान पूर्व पार्षद फकीर मोहम्मद सिंधी व विनोद मोदी प्रकाश चौहान रमेश चावला पार्षद अभिषेक व बलवंत पटेल किशोर सोमनानी तालिब अली चुडीगर निर्मल तेजी रघुनाथ सिंह व शहजाद शेख ओर जय जसवानी सुरेश चौधरी दिलिप चौधरी मोहसीन खत्री नरेश मेहता गणपत मेघवाल सहित पार्षद गणों ने जल्द से जल्द कार्रवाई कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञात रहें पीड़ित पार्षद दिलीप ओड के पिता श्री खुमाराम जी ओड भारत रत्न स्वं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मुंहबोले भाई थे ओर इंदिरा गांधी जब भी पाली जिले में आती थी तो अपने मुंह बोले भाई स्वतत्रंता सैनीनी खुमाराम ओड से मुलाकात जरूर किया करती थी। पार्षद दिलीप ओड पर हुए जानलेवा हमलें को लेकर आमजन में काफी आक्रोश है। पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों के विरुद्ध कड़ी जांच कर गिरफ्तार कर जैल भेजे। पीड़ित पूर्व पार्षद ओड का जिला मुख्यालय पर बांगड हास्पिटल में इलाज जारी है।**RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********

