in

जेठानी से कहासुनी के बाद मां ने पांच बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, दो जुड़वां मासूमों की मौत।

रायपुर मारवाड़/झूठा। रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के झूठा गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जेठानी से कहासुनी के बाद एक महिला अपने पांच बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। ग्रामीणों की तत्परता से महिला और तीन बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन एक साल के दो जुड़वां भाइयों की डूबने से मौत हो गई।

एएसआई कैलाश नायक ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सुमित्रा (30) अपने पांच बच्चों—दीपू (5), दिव्या (3), काली (2) और एक साल के जुड़वां नारू व प्रेम—के साथ कुएं में कूद गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने सभी को कुएं से बाहर निकाल लिया।

घायलों को रायपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जुड़वां नारू और प्रेम को मृत घोषित कर दिया।

महिला सुमित्रा सहित तीन बच्चों का उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार, घटना के समय सुमित्रा का पति भाकर राम ब्यावर गया हुआ था। दोनों की शादी को करीब 9 वर्ष हो चुके हैं।

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि सुमित्रा और उसकी जेठानी लकड़ी लेने गई थीं, जहां आपसी कहासुनी हुई। इसके बाद सुमित्रा घर लौटी और बच्चों को लेकर निकल गई।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व पार्षद दिलीप ओड पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आरोपीयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

पाली में महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश,जिला स्तरीय महिला सम्मेलन बना आत्मनिर्भरता का उत्सव।