पाली जिला मुख्यालय पर आज SDPI जिला अध्यक्ष सलमान मोयल के
नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा महिला डॉक्टर के हिजाब़ को खिंचने की घटना को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर पाली को सौंपकर उक्त घटना से
सम्बंधित दोषीयों के विरुद्ध संविधान ओर कानून सम्मत कार्यवाही करने की मांग की। जिलाध्यक्ष मोयल ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है ओर भारत में नारी सम्मान को सर्वोपरि स्थान दिया गया।ओर संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा नारी का अपमान करना कतई उचित नही ठहराया जा सकता है।
SDPI नारी सम्मान के साथ खड़ी है ओर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। भारत के हर नागरिक को संवैधानिक अधिकार है कि वो अपने अपने ढंग से रहन सहन करे ओर किया खाए किया पीए यह उसका लोकत्रात्रीकं अधिकार है। ज्ञापन सौंपने में जिला महासचिव सैय्यद शाहरुख अली जिला सचिव निजाम खान सोढ़ा व जिला उपाध्यक्ष जाकीर गौरी इक़बाल नगरवाला सहित सदस्य उपस्थित थे।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

