in

SDPI जिलाध्यक्ष ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन महिला सुरक्षा की कि मांग

पाली जिला मुख्यालय पर आज SDPI जिला अध्यक्ष सलमान मोयल के

नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा महिला डॉक्टर के हिजाब़ को खिंचने की घटना को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर पाली को सौंपकर उक्त घटना से

सम्बंधित दोषीयों के विरुद्ध संविधान ओर कानून सम्मत कार्यवाही करने की मांग की। जिलाध्यक्ष मोयल ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है ओर भारत में नारी सम्मान को सर्वोपरि स्थान दिया गया।ओर संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा नारी का अपमान करना कतई उचित नही ठहराया जा सकता है।

SDPI नारी सम्मान के साथ खड़ी है ओर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। भारत के हर नागरिक को संवैधानिक अधिकार है कि वो अपने अपने ढंग से रहन सहन करे ओर किया खाए किया पीए यह उसका लोकत्रात्रीकं अधिकार है। ज्ञापन सौंपने में जिला महासचिव सैय्यद शाहरुख अली जिला सचिव निजाम खान सोढ़ा व जिला उपाध्यक्ष जाकीर गौरी इक़बाल नगरवाला सहित सदस्य उपस्थित थे।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

35 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मरने से पहले अपने वॉट्सऐप स्टेटस में खुद के फोटो के साथ लिखा ‘RIP’।

श्रीमाली ब्राह्मण समाज का ‘स्वर लहर’ कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन।