पाली/बगड़ी नगर। जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक ने खेत में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने 12 बोर की बंदूक अपने गले पर रखकर फायर किया, जिससे उसका सिर फट गया और चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

एएसपी विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान रामलाल पुत्र अणदाराम निवासी खोखरा गांव, थाना चंडावल के रूप में हुई है। परिवार ने फसल बुवाई के लिए बेरा खारचिया डोला गांव में खेत ठेके पर ले रखा था, जहां दो झोपड़ियां बनी हुई हैं। एक झोपड़ी में माता-पिता सो रहे थे, जबकि दूसरी झोपड़ी में रामलाल अकेला था।
सुबह नहीं उठा तो हुआ खुलासा…
सुबह मां ने रामलाल को चाय के लिए आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब वह दूसरी झोपड़ी में पहुंचीं तो बेटे का शव देखकर चीख पड़ीं। आवाज सुनकर पिता अणदाराम भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
वॉट्सऐप स्टेटस से संकेत…
पुलिस के अनुसार, रामलाल ने सुसाइड से पहले बुधवार रात 11:42 बजे वॉट्सऐप पर दो स्टेटस लगाए थे। एक में रोते हुए इमोजी थी, जबकि दूसरे में अपनी फोटो के साथ ‘RIP’ लिखा था। शव के पास 12 बोर की बंदूक भी मिली है, जिसे वह रात में खेत की रखवाली के दौरान साथ रखता था।

डिप्रेशन में होने की बात…
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रामलाल शादीशुदा था, लेकिन आपसी अनबन के चलते शादी के कुछ महीनों बाद ही पत्नी उसे छोड़कर पीहर चली गई थी और करीब तीन साल से वहीं रह रही थी। इस कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा था।
हालांकि मृतक के भाई ने पुलिस में दी रिपोर्ट में गलती से ट्रिगर दबने से गोली चलने की बात कही है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है।
जांच जारी…
बगड़ी नगर थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एमओबी और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

