*पाली 2/1/2026शुक्रवार मानपुरा भाकरी निवासी अर्जुन लाल पुत्र जस्सा राम
होम गार्ड जवान आज सुबह अपनी बेटी के सुसराल जालोर जिले के बाला ग्राम में मिलने बाइक लेकर गये थें।जो भाद्राजून थाना अंतर्गत ग्राम रामा के पास अचानक तबीयत बिगड़ने से बाइक को रोका ओर खड़ी करते वक्त हार्ट अटेक आने से सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने उठाया ओर पुलिस थाना भाद्राजून को सुचना दी। SHO लालाराम तुरंत मौके पर पहुंचे ओर भाद्राजून हास्पिटल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। सुचना पर परिजन भाद्राजून पहुंचे ओर मृतक की बाॅडी लेकर पाली पहुंचे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की पुख्ता जानकारी होगी। परिजनों ने बताया की अर्जुन लाल का हार्ट का इलाज जारी था।होम गार्ड जवान अपने पीछे 2लड़के अक्षय ओर गजेन्द्र व बड़ी बेटी मधु व छोटी बेटी ममता को छोड़ कर ईश्वर को देवलोकगमन हों गये। अर्जुन लाल नोकरी के साथ साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी हमेशा अग्रणी भूमिका में नजर आते थे।बहुत ही विनम्र ओर मिलनसार व्यवहार के व्यक्तित्व के धनी अर्जुन लाल के मौत की खबर से उनके संगी साथी ओर परिजनों को गहरा आघात पहुंचा है।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********
