पाली जिला मुख्यालय पर स्थित धापू बाई बीएसटीसी काॅलेज़ के प्रबंधन
से खफा विधार्थियों ने पिछले 4दिनों से क्लासों का बहिष्कार कर हड़ताल कर रखी है।ओर खुले में क्लास लगाकर काॅलेज़ प्रबंधकों के खिलाफ अपनी जायज़ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।छात्र छात्राओं के धरना स्थल पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के दबंग जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित टीम के साथ जाकर उनसे वार्तालाप कर समस्या की जानकारी ली।ओर पुरी जानकारी लेकर सभी विधार्थियों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया।ओर कहा की किसी भी छात्र छात्राओं के हितों को नुक्सान नही होने देंगे। जिलाध्यक्ष राजपुरोहित ने काॅलेज निदेशक
ओर प्रंबधन से भी बात करने की बात कही ओर बताया की छात्र छात्राओं के इस आंदोलन में वो साथ रहकर न्याय दिलाने में भागीदारी निभाएंगे।छात्र छात्राओं ने जिलाध्यक्ष को अपनी समस्याओं को लेकर गहन चर्चा की।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
