*पाली जिला मुख्यालय पर आज नया बस स्टैंड पुलिस चौकी पर
RJ22 News नववर्ष कलैंडर का भव्य विमोचन चौकी प्रभारी श्री ओमप्रकाश चौधरी व चौकी स्टाफ नवरत्न जी भरत सिंह व जगदीश राम एंव विरेन्द्र सिंह नंदू जी ओर नवल किशोर जी के द्वारा किया।इस विमोचन के मौकै पर कतृव्यनिष्ठ तेज तर्रार इमानदार पुलिस अधिकारी चौधरी ने बताया कि RJ22 News चैनल की नये साल पर उपयोगी कलैंडर की पहल ओर निष्पक्ष ओर पारदर्शिता के साथ खबरें आम जनता तक पहुंचाना ओर पीड़ित लोगों की आवाज बनना ही मुख्य उद्देश्य है। RJ22 News Pali टीम द्वारा सालाना कलैंडर की 7000प्रतियां मुद्रित करवा कर
सरकारी उपक्रमों ओर कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों ओर आमजन में निशुल्क वितरित की जाऐगी। विमोचन के मौके पर RJ22 News चैनल के चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी की मौजूदगी रही। कलैंडर जारी करने में RJ22 News के प्रबंधक व चीफ ब्यूरो मौहम्मद जाहिद गौरी व एम डी अकरम खान की मुख्य भूमिका रही। RJ22 News टीम आगामी समय में जल्द ही जनहित ओर आमजन के लिए सामाजिक कार्यक्रम कर एक नई पहल करेगा।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*******-

