कभी-कभी जिंदगी मे हुई किसी से एक छोटी-सी मुलाकात से पूरी तरह बदल जाती है।
जयपुर। एक साधारण ऑटो रिक्शा ड्राइवर और फ्रांस से भारत घूमने आई एक युवती की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के दिल छू रही है। यह कहानी साबित करती है कि इश्क न शक्ल देखता है, न डिग्री—बस दिल देखता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @venom1s अकाउंट से शेयर किए गए एक मिनट के वीडियो ने इस अनोखी प्रेम कहानी को वायरल कर दिया है। वीडियो में कपल की तस्वीरों के साथ बताया गया है कि जयपुर का एक मामूली ऑटो ड्राइवर उस वक्त चर्चा में आया, जब फ्रांस से भारत घूमने आई युवती सारा उसकी सवारी बनी।
बताया जा रहा है कि सारा यूरोप से भारत भ्रमण पर आई थीं।
जयपुर में करीब दो हफ्तों तक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें अपने ऑटो से शहर के अलग-अलग हिस्सों की सैर कराई। इस दौरान आम बातचीत से शुरू हुआ रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती में बदला और फिर दोस्ती ने मोहब्बत का रूप ले लिया। भाषा, संस्कृति और देश अलग थे, लेकिन जज्बातों की जुबान एक थी।
भारत यात्रा पूरी होने के बाद सारा जब यूरोप लौटीं, तो दूरी का एहसास जरूर हुआ, लेकिन रोज़ घंटों की बातचीत ने उनके रिश्ते को और मजबूत कर दिया।
दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया, मगर राह आसान नहीं थी। सारा के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया। वजह थी युवक की शैक्षणिक योग्यता—वह 10वीं फेल था और पेशे से ऑटो ड्राइवर।
इसी कारण युवक का फ्रांस वीजा कई बार रिजेक्ट हुआ। यह समय दोनों के लिए सबसे बड़ी परीक्षा साबित हुआ। हालांकि, सब्र, भरोसे और सच्चे प्यार ने उनका साथ नहीं छोड़ा। तमाम मुश्किलों के बावजूद उनकी मोहब्बत कमजोर नहीं पड़ी और आखिरकार यह रिश्ता सरहदों को पार कर गया।
यह कहानी इसलिए भी लोगों को खास लग रही है, क्योंकि इसमें न कोई दिखावा है, न शोहरत—बस सादगी और सच्ची चाहत है। शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस कपल को सलाम कर रहे हैं और कह रहे हैं—किस्मत कभी-कभी ऑटो की पिछली सीट पर बैठी मिल जाती है।

