in

बांडी नदी में पलटा टैंकर अनहोनी टली मौके पर पहुंची पुलिस टीम

******ब्रैकिंग न्यूज*पाली जिला मुख्यालय पर आज शाम 5/15बजे बाडी नदी रपट

पर पानी सप्लाई टैंकर RJ22 GA8378 नंबर चालक द्वारा नियंत्रण खोने से असंतुलन होकर नदी में पलट गया।

टैंकर पलटने की सुचना मिलते ही नया बस स्टैंड चौकी से पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर रपट के दोनों तरफ ट्रैफिक

रोककर हाइड्रो मंगवाकर टैंकर को नदी से बाहर निकलवाया।तब तक आवागमन पुल के ऊपर व्यवस्था में पुलिस जवानों को तैनात करवा कर जाम खुलवाया।

ज्ञात रहें हाल में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी द्वारा प्रभारी मंत्री खर्रा से मिलकर लम्बे समय से जनता द्वारा रपट पर पुल बनाने ओर पुराने क्षतिग्रस्त पुल का पुननिर्माण कराने की मांग से अवगत करवाया था।जिसका राजस्थान सरकार द्वारा बजट भी जारी करवा दिया गया है।

प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द पुल निर्माण शुरू करवा कर पाली की आम जनता को राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए। जिससे आमजन को राहत मिले।ओर भविष्य में कोई अनहोनी घटना घटित ना हो।टैंकर चालक के मामूली चोट लगने पर बांगड़ अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित ने मनरेगा बचाओ अभियान के लिए ब्लाक स्तर पर प्रभारी को सौंपी जिम्मेदारी

सोजत: SIR प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप, नगर कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन