in

जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित ने मनरेगा बचाओ अभियान के लिए ब्लाक स्तर पर प्रभारी को सौंपी जिम्मेदारी

*जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति*

पाली 15 जनवरी 2026 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार “मनरेगा बचाओ संग्राम” महाअभियान को लेकर पाली जिले में पंचायत स्तर पर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, संचालन एवं समन्वय के लिए पाली जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लाक स्तर पर प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। जिसमें पाली विधानसभा क्षेत्र के रोहट


ब्लॉक प्रभारी ताराराम सीरवी सरपंच एवं पूर्व सदस्य जिला परिषद व गोरधन देवासी, जिलाध्यक्ष पाली युवक कांग्रेस इसी प्रकार सुमेरपुर विधानसभा के
ब्लॉक – पाली देहात प्रभारी जोगाराम सोलंकी, पूर्व सदस्य, जिला परिषद पाली व बाबू सिंह वायद, पूर्व सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, पाली को नियुक्त किया है। वंही सुमेरपुर ब्लॉक प्रभारी दलवीर सिंह चौहान, पूर्व महासचिव, जिला कांग्रेस कमेटी व इलियास चढ़वा, पूर्व पार्षद एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष रानी को नियुक्त किया है। साथ ही बाली विधानसभा क्षेत्र के बाली ब्लॉक प्रभारी महेश परिहार, पूर्व महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, पाली व सुनील बैरवा, जिलाध्यक्ष
कांग्रेस ,अनुसूचित जाति विभाग को नियुक्त किया है। देसूरी ब्लॉक प्रभारी के लिए पाबू सिंह राणावत, पूर्व प्रधान व जयेश सोलंकी, पूर्व महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी को नियुक्त किया है। विधानसभा क्षेत्र – मारवाड जंक्शन ब्लॉक प्रभारी के लिए गुलाब सिंह गिरवर, पूर्व उप प्रधान व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस व घीसाराम बामानिया, पूर्व विकास अधिकारी को नियुक्त किया है। वंही रानी ब्लॉक प्रभारी पद पर भेरूसिंह राजपुरोहित, पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी व नाहर सिंह जाखोड़ा, पूर्व
उप प्रधान सुमेरपुर को नियुक्त किया गया है। सोजत विधान सभा क्षेत्र के सोजत ब्लॉक के प्रभारी यशपाल कुम्पावत, पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी व नरेंद्र गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य व नगर अध्यक्ष को नियुक्त किया गया है।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत सिटी में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, धर्ममय हुआ वातावरण।

बांडी नदी में पलटा टैंकर अनहोनी टली मौके पर पहुंची पुलिस टीम