in ,

भारत की बेटीयों ने बढ़ाया भारत का मान आपरेशन सिंदूर कर दुश्मन को दिया मुंहतोड़ जवाब

पाली जिला मुख्यालय RJ22 News की टीम ने ब्लैक आउट अभियान के बाद आमजनता से की आपरेशन सिंदूर पर राय-मशविरा आम जनता ने आपरेशन सिंदूर को बताया भारतीय सेना की जीत ओर बहादुरी का प्रतीक वार्ड नंबर 30के पार्षद मोहसिन खत्री ने बताया कि आपरेशन सिंदूर हर भारतीय के मस्तिष्क को गर्व की अनुभूति महसूस कराता है ओर खासकर हमारे मुल्क की शेरदिल बेटीयां व्योमिका सिंह ओर सोफिया कुरैशी को सलाम है जिन्होंने आपरेशन सिंदूर को लीड कर पडौ़सी दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देकर यह संदेश भी दे दिया की भारत का हर धर्म ओर मज़हब को मानने वाला हर एक नागरिक भारत के साथ है ओर आंतकी कार्यवाही कभी भी बर्दाश्त नही करेगा ओर आंतक पर हमेशा कड़ा प्रहार करने में कभी भी पीछे नही हटेगा।

मुल्क की हिफाजत में अपनी जान की बाजी लगा देगा। वही  इक़बाल खिलजी व कलीम अख्तर ने बताया की हमारी बहादुर सेना ने अपनी जान की बाजी लगाकर आंतकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के आकाओं को बता दिया है कि अगर आंतक पर लगाम नही लगाई गई तों इसी तरह ईट का जवाब पत्थर से देंगे।

वही युवा नेता अरबाज खान अज्जू व समाजसेवी मेहराज अली चुडीगर व पार्षद अकरम खिलेरी व हाजी गुलाम नबी पठान, विशाल पाण्डेय और यशवंत राज सोनी ने भारतीय सेना के जांबाज शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देकर आपरेशन सिंदूर को बहादुरी से सफल बनाते हुए अपनी जान देश पर न्योछावर करने के लिए सलाम पेश किया ओर भारत की जीत पर खुशी जताई।

ओर बताया की पुरा देश सेना के साथ कांधे से कांधा मिलाकर साथ खड़ा हैं। वही शेरदिल बेटीयां व्योमिका सिंह ओर सोफिया कुरैशी को हमारे पहलगाम के पीड़ितों को इंसाफ दिलाए जाने पर भारत सरकार व भारतीय सेना का आभार जताया।

*RJ22 News Pali

चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के लिए छुट्टी, परीक्षाएं स्थगित टीचर्स व स्टाफ करेंगे नियमित कार्य, आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई।

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : साइबर फ्रॉड में सिर्फ 510 रुपये फ्रीज, पूरा खाता खोलने का आदेश।